‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने पदाधिकारियों के साथ किया वृक्षारोपण…
हरिद्वार। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार द्वारा रानीपुर विधानसभा के सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर -02 में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर कहा कि हमारे जीवन में वृक्षों का विशेष महत्व है वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। वर्तमान स्थिति में जिस प्रकार निरंतर तापमान में वृद्धि हो रही है वह चिंता का विषय है भविष्य में इस संकट से बचने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर आने वाले भविष्य को सुरक्षित करने की जरूरत है इसी के साथ-साथ वृक्ष लगाना तो हमारा कर्तव्य है ही किंतु उनकी देखभाल भी अत्यंत आवश्यक है जब हम एक पेड़ मां के नाम से लगा रहे हैं तो वह हमारी भावनाओं से भी जुड़ता है हमें इन भावनाओं का सम्मान करते हुए उसे पेड़ को वृक्ष बनने तक नियमित देखभाल करनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी लगातार राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में विभिन्न विभिन्न अभियानों के माध्यम से राष्ट्र को समृद्ध एवं मजबूत करने का काम करती है यह अभियान भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर जिस तरह चलाया जा रहा है यह पर्यावरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम है।
इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत, जिला महामंत्री आशु चौधरी, लव शर्मा, विकास तिवारी, राजीव शर्मा, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, नागेंद्र राणा, मोहित शर्मा, रंजीता झा, रीता चमोली ,मनु रावत, प्रीति गुप्ता ,निर्मल प्रधान, चमन चौहान, अभिनंदन गुप्ता, विपिन शर्मा ,कमल प्रधान, प्रिंस लोहट, मनोज पारलिया ,सुबे सिंह, निशिकांत शुक्ला ,आलोक चौहान, सुधा राठोर, संगीता बंसल, अर्चना झा, तारा नेगी आदि उपस्थित रहे।