व्यापारियों ने दिया भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक को समर्थन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार के व्यापारियों ने मोहन जी पूरी वाले ज्वालापुर में बैठक कर भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक को अपना समर्थन दिया। व्यापारी नेता अरविंद बबली और शैलेश मोदी के संयोजन मे आहूत इस बैठक मे हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख व्यापारियों ने शिरकत की। समर्थन स्वरूप व्यापारियों ने मदन कौशिक को तलवार भी भेंट की।
डॉ. विपिन प्रेमी की अध्यक्षता मे हुई व्यापारियों की इस बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा ने हमेशा व्यापारी हितों को प्राथमिकता दी है। चाहे ऑल वेदर रोड़ की बात हो या फिर हरिद्वार से पहाड़ तक सड़कों व मूलभूत सुविधाओं की, भाजपा सरकार ने बीते पांच सालों में विकास के नये कीर्तिमान गढ़े हैं। कहा कि नगर मे व्यापारी हितों के दृष्टिगत भाजपा ने हरिद्वार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया। भाजपा सरकार बहुमत से आने के बाद हरिद्वार मे नयी पर्यटन विकास योजनाओं का खाका तैयार होगा। मदन कौशिक ने व्यापारियों के समर्थन के लिये आभार व्यक्त करते हुए भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग, किशन बजाज ने कहा कि भाजपा ही सही मायनों में व्यापारियों की हितैषी है। भाजपा सरकार ने हरिद्वार में सुविधाओं का अद्भुत विस्तार किया, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिला। हरिद्वार को विश्व पटल पर एक नई पहचान भाजपा सरकार के विज़न से मिली।
बैठक का संचालन व्यापारी नेता शैलेश मोदी ने किया।
बैठक में अरविंद बबली, शैलेश मोदी, डॉ. विशाल गर्ग, प्रदीप गर्ग, विनय चौधरी, सतीश त्यागी, डॉ. अरविंद गुज्जर, संजय ढिंगड़ा, गौरव अग्रवाल, अंकित गुप्ता, आशीष बंसल, ललित नैयर, दीपक मणि गुप्ता, सुरेश गुलाटी, संजय मोदी, अक्षय गोयल, गौरव छाबड़ा, गौरव अरोड़ा, सागर बड़गोती, सचिन गोयल, सूरज अरोड़ा, राजन सेठ, वीरेंद्र शर्मा, हितेश अग्रवाल नमित गोयल राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।