व्यापारियों ने जलाया सरकार का पुतला, जानिये कारण, देखें वीडियो…
सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता और महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने हरिद्वार बस अड्डे के बाहर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए राज्य सरकार का पुतला फूंका।
सुनील सेठी ने कहा कि सरकार इतनी तानाशाही पर उतारू है कि व्यपारियों का लगातार उत्पीड़न कर रही है, 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू अगर बढ़ाया गया है तो क्या सरकारी कार्यालय भी बंद करेगी सरकार। क्या कोरोना सिर्फ व्यपारियो से फैलता है? कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद सरकार हठकर्मिता अपनाते हुए व्यापारियों को परेशान कर रही है जिसका जवाब व्यापारी जरूर देगा। सारे प्रदेशों में संक्रमण कम होने पर खुलने के बाद भी उत्तराखण्ड राज्य पर पाबांदी सीधा सीधा व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार है जो सरकार की तानाशाही है।
महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया महामंत्री नाथीराम सैनी ने सँयुक्त रूप से कहा कि पहले 01 जून फिर 08 जून से व्यापारियों को कुछ आस जगी थी लेकिन फिर 15 जून तक कर्फ्यू आदेश से व्यापारी हताश है। सरकार द्वारा राशन की दुकानों को दो दिन और शराब की दुकानों को तीन दिन खोलने के निर्णय लेते हुए अपनी मानसिकता को उजागर किया है, ऐसी सरकार को व्यापारी 2022 में जवाब जरूर देगा। दिल्ली जैसे राज्य खुलने शुरू हो सकते हैं लेकिन एक छोटा राज्य उत्तराखण्ड नही। ना ही सरकार कोई राहत पैकेज दे रही है ना ही निजी स्कूलों पर कोई कार्यवाही कर फीस में राहत, ना ही बिजली-पानी के बिलों में छूट तो हमारे व्यापार पर पाबांदी क्यों? चारधाम यात्रा पर भी कोई ठोस निर्णय नही ले रही राज्य सरकार ऐसी सरकार के खिलाफ विरोध जारी रहेगा।
विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से हन्नी दामिर, विनोद गिरी, रवि जोशी, मुकुल, सन्नी दामिर, धर्मेंद्र, सुशील, मुकेश कुच्छल, उमेश चौधरी, कुलदीप काका, मयंक शर्मा, सोनू चौधरी, राजेश भाटिया, गौतम हल्दर आदि उपस्थित रहे।