हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज दौरा, क्षेत्र को मिल सकती हैं बड़ी सौगात, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हरिद्वार दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री पथरी क्षेत्र के शाहपुर शीतला खेड़ा गांव में पहुंचेंगे, जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे, मुख्यमंत्री की ओर से क्षेत्र में विकास को लेकर आज कई बड़ी घोषणाएं करने की उम्मीद जताई जा रही है, मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के इस दौरे से लोगों को काफी उम्मीद लगी हुई है।