प्रदेश में गई तीरथ सरकार, देर रात राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र, विधायक दल की बैठक में आज तय होगा नए सीएम का नाम,जानिये

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने देर रात राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब उत्तराखंड में तीरथ सरकार खत्म हो गई है। तीरथ सिंह रावत ने संवैधानिक संकट का हवाला देकर दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। देर शाम दिल्ली से देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता करके अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और अन्य किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। रात राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।

नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर विधायक दल की आज बैठक होगी

—————————-

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बतौर पर्यवेक्षक बैठक में मौजूद रहेंगे, विधायक दल की बैठक में अगले मुख्यमंत्री का नाम तय होगा ,इन की हो सकती है ताजपोशी, मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद अब सबकी नजर नए मुख्यमंत्री के चेहरे पर लगी हुई है, जिसके सर पर आज मुख्यमंत्री का ताज सजेगा, सियासी हलकों में इन विधायकों के नाम बहुत तेजी से फैल रहे हैं, सबसे पहले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, राज्य मंत्री धनसिंह रावत, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ,पुष्कर सिंह धामी के नाम की चर्चा हो रही है,महिला दावेदारों के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की पुत्री ऋतु खंडूरी के नाम पर भी चर्चा हो सकती है, नए मुख्यमंत्री के लिए डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम भी मजबूत दावेदारों में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!