हरिद्वार ग्रामीण सीट पर इस बड़े मुस्लिम नेता ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, जानिए
हरिद्वार – उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बीच इस्तीफों का दौरा जारी है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा पर कांग्रेस पर करारा झटका लगा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य हनीफ अंसारी और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य नसीम, अंसारी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनके दर्जनों समर्थकों ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान अंसारी बंधुओ ने इसकी घोषणा की। हनीफ अंसारी ने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हरिद्वार जिले की कई विधानसभाओं पर टिकट वितरण में अनियमितता बरती है। स्थानीय नेताओं पर भरोसा न करके बाहरी नेताओ को टिकट दिया गया है। साथ ही आरोप लगाया कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से चुनाव हारने के बाद हरीश रावत ने यहाँ झाँक कर नही भी नही देखा इसलिए पार्टी की नीतियों से तंग आकर उन्होंने इस्तीफा दिया है।
हनीफ अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम वोट की राजनीति करती है। हरिद्वार में मुस्लिम के अलावा पाल, कश्यप समाज भी पिछड़े वर्ग में आता है उन्हें टिकट देदे तो बेहतर रहता। अब वह किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं जनता के बीच जाकर वह केवल यही अपील करेंगे कि आधी रात को उनकी समस्याओं को सुनने वाले स्थानीय प्रत्याशियों को ही जनता वोट दें।
गौरतलब है कि हनीफ अंसारी पूर्व में हरीश रावत के करीबी नेता रहे हैं उनके भाई नसीम अंसारी की पत्नी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य हैं। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में उनकी अच्छी पकड़ है उनके इस्तीफे के बाद यहां से चुनाव लड़ रही अनुपमा रावत को नुकसान हो सकता है।