पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है भारत की लीडरशिप -डॉ.निशंक।

हरिद्वार। हरिद्वार सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित संसद का विशेष सत्र ऐतिहासिक सिद्ध हुआ है। प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉ.निशंक ने कहा कि पुराने संसद भवन का सेंट्रल हाॅल सत्ता हस्तातंरण सहित कई ऐतिहासिक क्षणों का गवाह रहा है। वहीं नए संसद भवन में कामकाज की शुरू करते हुए सरकार ने महिला आरक्षण बिल पारित कर इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल पास कर सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम पड़ाव का पार कर लिया है। महिला आरक्षण बिल पारित होने से संसद व राज्य विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। जिससे महिलाएं अधिक सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि जी-20 के सफल आयोजन से भारत का नेतृत्व पूरे विश्व में स्थापित हुआ है। जी-20 सम्मेलन में लिए गए निर्णय को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है। जिससे साफ हो गया है कि हो गया कि पूरी दुनिया भारत की लीडरशिप को स्वीकार कर रही है। डॉ.निशंक ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में हरिद्वार जनपद का अहम योगदान रहा है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को रूड़की में लोकसभा क्षेत्र के मंडल पदाधिकारियों के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पार्टी के कार्यक्रमों व नीतियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि व डॉ.जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री आशु चौधरी, लव शर्मा, राजन मेहता, सचिन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!