नेता नही बेटा चुनेगी मेरे क्षेत्र की जनता -गुरजीत लहरी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो की प्रक्रिया चल रही है। आज नामांकन के दूसरे दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किए। जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला पंचायत कार्यालय पर नामांकन किए जा रहे हैं, जहां प्रत्याशी अपने समर्थकों और ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचकर नामांकन कर रहे हैं। बुधवार को जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरजीत लहरी, विजयपाल, कांग्रेसी नेता मुकर्रम अंसारी सहित बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
जिला पंचायत की लालढांग सीट से कांग्रेस पार्टी ने इस बार किसी को भी टिकट नहीं दिया है। लालढांग सीट को पार्टी ने ओपन छोड़ दिया है, इस सीट से टिकट मांग रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरजीत लहरी ने बुधवार को निर्दलीय के तौर पर नामांकन किया। गुरजीत लहरी की पत्नी सुखविंदर कौर इस सीट से निवर्तमान कांग्रेस पार्टी से जिला पंचायत सदस्य है। गुरजीत लहरी ने कहा कि उनकी तीन पीढ़ी कांग्रेस में है, लेकिन पार्टी ने इस बार किसी को भी टिकट न देकर ओपन छोड़ दिया है, उन्होंने कहा कि पार्टी में किसको उनसे आपत्ति है, कौन मेरे से डरता है यह मुझे नहीं पता, क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है जनता नेता नहीं बेटा चुनेगी।