वार्ड नं. 32 से निर्दलीय प्रत्याशी गौरव भाटिया के कार्यालय का हुआ उद्घाटन…

हरिद्वार। निकाय चुनाव में प्रचार जोरों पर है। नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नंबर 32 से निर्दलीय प्रत्याशी गौरव भाटिया के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान वार्ड के वरिष्ठ जनों ने गौरव भाटिया को आशीर्वाद दिया। इसके बाद गौरव भाटिया डोर-टू-डोर जाकर लोगों से अपने लिए वोट की अपील भी की। वार्ड के वरिष्ठ और बुजुर्गों ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर है और हम नेता नहीं बेटा चुनेंगे, गौरव भाटिया ने पिछले 17 सालों से वार्ड में एक बेटे के रूप में काम किया है और हर किसी के दु:ख सुख में साथ खड़ा रहा हैं इसलिए सभी लोगों ने एक जुट सहमती से गौरव भाटिया को इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुने जाने के लिए अपनी सहमती दी।

इस दौरान गौरव भाटिया ने भी सभी बुजुर्गों और वार्ड के निवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह विकास के नाम पर जनता के बीच जाएंगे। यदि इस बार वार्ड नंबर 32 की जनता ने उन्हें मौका दिया तो निश्चित रूप से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद रवि ढींगरा, विक्की तनेजा, प्रवीण कुमार, रविंदर दत्ता, वेद प्रकाश भाटिया, बलदेव तनेजा, सुभाष खत्री, अखिलेश शर्मा, संजीव गुवा, नरेश धीमान, अजय शर्मा, विनोद शर्मा, रोहित धवन, बी.बी. शर्मा, राजकुमार नारंग, एसपी चांदना, देव दत्त त्यागी, राजपाल सिंह, छोटन सिंह, विजय बाली, सरदार अमरीक सिंह, देशराज, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!