कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय में बुलाई गई बैठक में चुनाव में आगे की रणनीति को लेकर हुई चर्चा…

हरिद्वार। स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली ने कहा कि हरिद्वार की जनता भाजपा से तंग आ गई है। ऐसे में आगामी निकाय चुनाव में हरिद्वार की जनता कांग्रेस को ही वोट करेगी। जनता के आशीर्वाद से मेयर सहित सभी वार्डों में कांग्रेस का परचम लहरायेगा।
बताते चलें कि रोड धर्मशाला के मुख्य चुनाव कार्यालय में कांग्रेस की बैठक बुलाई गई। बैठक में चुनाव में आगे की रणनीति लेकर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी के पुत्र वरूण बालियान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरिद्वार के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हरिद्वार की धार्मिक अस्मिता को सुरक्षित रखते हुए विकास कार्य किए जाएंगे। वे हरिद्वार की जनता से अपील करना चाहते है कि हरिद्वार को विनाश से बचाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी के पक्ष मतदान कर विजयी बनाएं। उन्होंने सभी नगर निगम के सभी वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरिद्वार की तकदीर और तस्वीर बदलने का माद्दा रखती है। बस जनमानस के समर्थन की आवश्यकता है। प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने मंगलवार को रोड धर्मशाला में आयोजित बैठक के दौरान विचार व्यक्त किए। मनोज सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए मोर्चा खोल दिया है। कॉरिडोर का विरोध, स्मैक मुक्त हरिद्वार, अपराध मुक्त हरिद्वार और मेडिकल कॉलेज के निजीकरण का विरोध के मुद्दे को लेकर भाजपा को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी और अधिक हमलावर रुख अख्तियार कर सकती है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री संतोष चौहान ने कहा कि कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय खुल चुके हैं। अब आगे चुनाव को गति प्रदान की जाएगी जिसके लिए जनता से जुड़े जो अहम मुद्दे हैं उन्हें जनता के बीच लाया जाएगा। इसके साथ ही जनसभाएं और जनसंपर्क तेज किया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने कहा कि कांग्रेस के चार मुद्दे अहम है‌ जिसमें कॉरिडोर का विरोध, स्मैक मुक्त हरिद्वार, अपराध मुक्त हरिद्वार और मेडिकल कॉलेज के निजीकरण का विरोध शामिल है। उन्होंने कहा कि मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार ठीक दिशा में चल रहा है जिससे जनता कांग्रेस को ही वोट करेगी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोम त्यागी ने कहा कि कांग्रेस न केवल मेयर पद जीत रही है. बल्कि बड़ी संख्या में पार्षद जीत कर बोर्ड में बहुमत ला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!