प्रदेश की जनता तय करेगी उत्तराखण्ड का भाग्य -प्रशांत राय।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के रानीपुर विधानसभा प्रभारी प्रशांत राय ने कहा कि उत्तराखंड की जनता प्रदेश का भाग्य तय करेगी। जब से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, तब से बीजेपी, कांग्रेस की नींद उड़ी हुई है। क्योंकि जनता को इस बार नया विकल्प मिल गया है ।
उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि विपक्ष को खत्म कर दो ताकि विरोध का सामना न करना पड़े। लेकिन वर्तमान में मजबूत विपक्ष की भूमिका में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी काम कर रही है। प्रशांत राय ने कहा कि बीजेपी का डर इस बात को पुख्ता करता है कि आम आदमी के स्टीकर एवं पोस्टर फाड़कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। बीजेपी ने जनता की भलाई के लिए कोई कार्य नहीं किया है। इसलिए जनता आम आदमी पार्टी से अपनी उम्मीदों को पूरा होते देख रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का दूसरा वादा रोज़गार गारंटी योजना के रजिस्ट्रेशन का कैम्पेन शरू होने जा रहा है। जिसमें सरकार बनते ही 06 महीने के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरी निकाल दी जाएगी। शेष जो रह जाएंगे उन्हें जब तक नौकरी नही मिलती हर महीने 5000 रुपये दिए जाएंगे। पलायन रोजगार मंत्रालय बनाया जाएगा। 80% उत्तराखंडियों को ही रोजगार दिया जाएगा। हमारे कार्यकर्ता पूरी रानीपुर विधानसभा में गली-गली, गाँव-गाँव जा कर इस योजना का पंजीकरण करेंगे और युवाओं को बदलाव के लिये प्रेरित करेंगे। देवभूमि उत्तराखंड की जनता को नया हथियार मिल गया है झाडू, जनता झाडू का बटन दबाकर भ्रष्ट भाजपा, कांग्रेस का सफाया करेगी।