सहारा कंपनी की जमीन पर काटी जा रही अवैध कालोनी, अवैध खनन सहित कई मुद्दों को लेकर कल जिला प्रशासन को घेरेगा सुराज सेवा दल…
हरिद्वार। हरिद्वार में कल गुरुवार को सुराज सेवादल द्वारा तहसील में बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि हरिद्वार में सहारा कंपनी द्वारा निवेशकों के साथ की गई धोखाधड़ी, जनपद में अवैध खनन, खराब स्वास्थ्य व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कल तहसील में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सुराज सेवादल लगातार जनता की आवाज उठाने का काम कर रहा है। हरिद्वार में भी कल सुराज सेवादल जनता की आवाज बनेगा।