भाजपा ओबीसी मोर्चे द्वारा कनखल मंडल में किया गया सामाजिक सम्मेलन…
हरिद्वार / कनखल। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चे द्वारा कनखल मंडल में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री आशु चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज ओबीसी समाज भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पर आस्था रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम कर रहा है, आने वाले चुनाव में ओबीसी समाज भाजपा को हरिद्वार लोकसभा से भारी मतों के साथ विजय बनायेगा। ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रधानमन्त्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व में हर समाज उन्नति के पथ पर अग्रसर है आज भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने इस दिशा में प्रधानमन्त्री मोदी का तीसरा कार्यकाल रहने वाला है।
ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष सर्वेश प्रजापति ने सभी मंडल पदाधिकारियों को प्रत्येक बूथ पर जाकर ओबीसी समाज के लिए जो भी कार्य बीजेपी की सरकारों में हुआ है उसे हर घर तक पहुंचाने का काम करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संदीप अरोड़ा, आशीष चौधरी, संदीप सिंघानिया, पवन दीप, पार्षद प्रशांत सैनी, महामंत्री अनिमेष, अजय राजपूत, विपिन, शिवा लोधी, दिनेश कालरा, अजय कुमार, कपिल बालियांन, ईशान, महेश, दक्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।