लघु व्यापारियों ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील कर रोड शो में हुए सम्मलित…
हरिद्वार। रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की मेयर किरण जैसल के खुला समर्थन में नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बिरला चौक से तुलसी चौक तक भाजपा के पक्ष में वोट की अपील कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रोड शो में भारी तादाद में रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के साथ सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संयुक्त नेतृत्व में रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन के रूप में पूरे उत्तराखंड राज्य में नगर निकाय के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर देकर व्यवस्थित किया जा रहा है इसीलिए रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी भाजपा के खुले समर्थन में भाजपा के प्रत्याशियों को विजय श्री दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाकर भाजपा का ही पताका लहराएंगे।
रोड शो कार्यक्रम में सम्मिलित हुए लघु व्यापारियों में सुनील कुकरेती, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, मोहनलाल, जय सिंह, सचिन बिष्ट, चंदन रावत, श्याम कुमार, फूल सिंह, वीरेंद्र कुमार, सचिन राजपूत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।