एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कराया सुराज सेवा दल का धरना समाप्त, दिया आश्वासन…
हरिद्वार। प्रदेश में जनता की आवाज बन चुके सुराज सेवादल द्वारा जनता की समस्या को लेकर आज हरिद्वार में आयोजित धरना प्रदर्शन को हल्के में लेना बिजली विभाग के अधिकारियों को महंगा पड़ गया। दरअसल हरिद्वार जनपद में की जा रही बिजली कटौती, बिलों में गड़बड़ी सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज शुक्रवार को सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता पीड़ित लोगों के साथ रोशनाबाद स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पहुंचे थे। जहां पर कई घंटे तक दल के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करते रहे लेकिन बेलगाम बिजली विभाग के अधिकारियों ने उनसे बातचीत करना भी मुनासिब नहीं समझा, जिसके बाद जनता में बिजली विभाग के अधिकारियों को लेकर गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
तभी सुराज सेवा दल का एक कार्यकर्ता मध्य हरिद्वार की टंकी पर जा चढ़ा, ऊपर कार्यकर्ता टंकी पर चढ़ा हुआ था और नीचे अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया । हालात बिगड़ते देख आनन फानन में बिजली विभाग के बड़े अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे, जहां अध्यक्ष रमेश जोशी ने अधिकारियों को जमीन पर बैठकर खरी-खोटी सुनाई, बाद में पहुंचे एसडीम पूरण सिंह राणा के आश्वासन के बाद धरने को समाप्त किया गया, बिजली विभाग के अधिकारियों ने सभी समस्याओं को तीन दिन में ठीक करने का आश्वासन दिया है।