ज्वालापुर में बदलाव की लहर सड़कों पर उमड़ रही है -संजय सैनी।
हरिद्वार। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के जिला जिलाध्यक्ष इंजी. संजय सैनी के.वी. नंबर दो स्कूल के ग्राउंड में कड़च की टीम के क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। उसके बाद वार्ड नंबर -58 में एक सभा को संबोधित किया, उसके पश्चात वार्ड नंबर- 36 तेलियान में एक विशाल रैली निकाली गई जिसमें लगभग 1000 लोग शामिल हुए। लोगों का उत्साह जोश देखते हुए ही बन रहा था लोग बदलाव हेतु सड़कों पर निकल पड़े हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो पार्टियां विगत 24 वर्षों से प्रदेश में शासन कर रही हैं वह कह रही हैं कि हम संपूर्ण विकास करेंगे तो भई जब आप सत्ता में थे तब आप लोगों ने क्या किया। 24 वर्षों में कुछ न करने वाली पार्टियां घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र जारी कर रही है और विगत निकाय चुनाव में इन लोगों ने क्या संकल्प पत्र जारी किया था उसके बारे में ना बता रही है ना उसको ला रही है। जिस तरीके से दिल्ली में बीजेपी ने महिला को 2500 रुपये देने का वादा किया और इससे पहले 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था उससे बिल्कुल स्पष्ट है कि आज बीजेपी भी आम आदमी पार्टी की नीतियों पर चल रही है और आम आदमी पार्टियों की नीतियाँ ही गरीब लोगों की नीतियां हैं जिसको समस्त देश स्वीकार कर रहा है। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।