नगर निगम चुनाव को लेकर वार्डों में खुल रहे हैं “आप” के कार्यालय -संजय सैनी।
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने मंगलवार को वार्ड -33 शास्त्रीनगर, वार्ड -34 आंबेडकर नगर, वार्ड -53 विष्णु लोक कॉलोनी, वार्ड -06 भीमगोडा में वार्डों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इंजी. संजय सैनी ने कहा कि नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रचार तेज हो गया है, सभी प्रत्याशी वार्डों में डोर-टू-डोर जाकर जनता से वोट मांग रहे हैं, पार्टी मुख्यतः दो सिद्धांत पर काम करती है काम की राजनीति व बदलाव की राजनीति। जनता के बीच घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों से अवगत कराया जा रहा है एवं पार्टी की 15 घोषणाओं से भी जनता को अवगत कराया जा रहा है जैसे निकायों की खाली जमीन पर स्मार्ट स्कूल और मुफ्त शिक्षा हर चार-पांच वार्डो के बीच एक मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना, घर-घर जाकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, अस्थाई कर्मचारियों को परमानेंट करना जैसे प्रमुख मुद्दों को जनता के बीच जाकर बताया जा रहा है। इस अवसर पर, जिला महासचिव अमरीश गिरी, पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत राय, प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन राठौड़, उपाध्यक्ष शिशुपाल नेगी, विपिन दाबडे, सुनीता साहू, रितु गिरी, राजकुमार राठौर, डॉक्टर अशोक गिरि, रामप्रकाश कौशल आदि मौजूद रहे।