समाजवादी पार्टी ने डॉ. सरिता अग्रवाल को बनाया हरिद्वार सीट से प्रत्याशी, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सोमवार को समाजवादी पार्टी की ओर से हरिद्वार विधानसभा प्रत्याशी की घोषणा की गई जिसमें हरिद्वार विधासभा से डॉ. सरिता अग्रवाल को बनाया गया। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष पं. सुमित तिवारी ने बताया कि पार्टी की ओर से डॉ. सरिता अग्रवाल को विधानसभा प्रत्याशी के रूप में आज औपचारिक घोषणा की गई है। जिसमें उन्हें चुनाव जिताकर विधानसभा भेजने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के व युवाओं के हकों को उठाने की आवाज़ समाजवादी पार्टी करेगी।
समाजवादी पार्टी की हरिद्वार विधानसभा प्रत्याशी डॉ. सरिता अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान और नशा मुक्त समाज बनाना उनकी प्राथमिकता है। सरिता अग्रवाल ने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य हरिद्वार के हर वर्ग व हर पिछड़े वर्ग की महिलाओं के सशक्तिकरण के काम को लेकर होगा। युवाओं व बेरोजगारों के हक की लड़ाई लड़ने का काम हमारे द्वारा किया जाएगा।
प्रदेश महासचिव राजेन्द्र पाराशर ने कहा कि नई हवा है, नई सपा के नारे के साथ समाजवादी पार्टी हरिद्वार में जीत का परचम लहराने का काम करेगी।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव डॉ. राजेंद्र पाराशर, महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी, लव दत्ता, श्रवण शंखधर, अशरफ अब्बासी, साजिद अली, सोम प्रधान, आदेश पंडित, राहुल, राजकुमार, जयराम, निशु सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।