भाजपा द्वारा नगर निगम चुनाव के दृष्टिगत जारी किए गए संकल्प पत्र का किया गया विमोचन…

हरिद्वार। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार द्वारा शंकर आश्रम के निकट होटल में प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन तथा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हरिद्वार नगर निगम चुनाव के दृष्टिगत जारी किए गए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिलाअध्यक्ष संदीप गोयल, निगम चुनाव प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला, निग़म मेयर प्रत्याशी किरण जैसल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग एवं चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष विमल कुमार ने विमोचन किया।
नगर विधायक मदन कौशिक ने बताया कि संकल्प पत्र में हरिद्वार की देवतुल्य जनता के समस्त हितों को ध्यान में रखा गया है और सुझाव पेटी के माध्यम से एकत्र किए गए जनता जनार्दन के सुझावों को भी समाहित किया गया है जिससे हरिद्वार के सम्पूर्ण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। यह संकल्प पत्र न केवल हरिद्वार के विकास के प्रति ट्रिपल इंजन सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है, बल्कि आगामी 05 वर्षों के लिए प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को सुधारने की भरोसेमंद गारंटी भी है।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हम धर्मनगरी हरिद्वार को एक भव्य विश्व स्तरीय आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करेंगे जिसके अंतर्गत लाइव एवं साउंड शो वार्षिक सनातन फिल्म महोत्सव का आयोजन आधुनिक आवासीय सुविधा सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम द्वारा लगाए गए सभी करो और शुल्कों की समीक्षा करने हेतु एक समिति का गठन करेंगे।
विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने बताया कि शहर की आंतरिक परिवहन व्यवस्था का हम सुधार करेंगे और वर्तमान परिवहन व्यवस्था में इलेक्ट्रिक बसों के संचालक को भी जोड़ेंगे ट्रैफिक की समस्या समाधान के लिए नए ऑटो और ई-रिक्शा स्टैंड स्थापित करेंगे। हरिद्वार के पंचपुरी क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थानों पर कम्युनिटी सेंटर स्थापित करेंगे जो निवासियों के लिए सामाजिक योजना एवं कम्युनिटी एक्टिविटी के लिए स्थान की व्यवस्था करेगा।
जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह घोषणा पत्र शहर के लगभग 11000 से भी अधिक नागरिकों के सुझाव के आधार पर बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी आम जनमानस की आवश्यकताओं के आधार पर ही कार्य करने जा रही है।
मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने आए हुए सभी नागरिकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं हरिद्वार की जनता की अनुरूप ही हरिद्वार नगर निगम को आगे ले जाने का काम करूंगी एवं हरिद्वार नगर निगम को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ निगमो में स्थान दिलाने का कार्य करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!