रानीपुर विधानसभा क्षेत्र का आदेश चौहान ने किया समग्र विकास -निशंक।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सोमवार को रावली महदूद चौहान मार्केट में हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान के समर्थन में जनसभा करते हुए कहा कि विधायक आदेश चौहान ने रात-दिन मेहनत करके इस क्षेत्र का विकास किया है। यहां की एक-एक सड़क, गैस पाइप लाइन योजना और इंसुलेटेड बिजली तारे इन सब को अपनी विधानसभा में लाने के लिए मंत्रियों-मुख्यमंत्रियों से अथक प्रयास कर धरातल पर उतारा है। आदेश चौहान जिस संकल्प शक्ति के साथ काम करते हैं ऐसे नेता बहुत कम होते हैं जो जनता से वादा करते हैं उसको पूरा भी करते हैं। भारतीय जनता पार्टी का नारा “सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास” अगर कहीं चरितार्थ है तो वह विधानसभा रानीपुर में है।
सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण वोट है। उस वोट की उपयोगिता को समझ लीजिए। आज आपका वह एक वोट ना मिला होता तो जो भव्य राम मंदिर नरेंद्र मोदी बना रहे हैं वह सपना ही रह जाता, लेकिन हमने उस सपने को पूरा किया आपके वोट ने पूरा किया है। आप संकल्प लीजिए कि हम यहां से कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जप्त कर आएंगे, कांग्रेस के लोग राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ा रोड़ा थे। इनको सबक सिखाने का वक्त है इनके नेता हरीश रावत ने हमारी आराध्या देवी हरिद्वार की पहचान गंगा जी को नहर घोषित कर दिया था। आज उसका बदला लेने का वक्त हम एक और केदारनाथ मंदिर पुनर्निर्माण का कार्य पूरा करते हैं तो दूसरी और बद्रीनाथ धाम के और भव्यता की शुरुआत करते हैं। हाल ही में बजट में पर्वतमाला योजना के तहत उत्तराखंड के पर्यटन को चार चांद लगाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विपिन चौहान, नामित सभासद गरिमा सिंह सभासद, रीता चमोली, शीतल पुंडीर, बृजेश शर्मा, वीरेंद्र बोरी, गौरव पुंडीर, संदीप राठी आदि मौजूद रहे।