राजनीतिक दलों द्वारा नि:शुल्क बिजली देने के वादे उत्तराखंड की जनता का अपमान -किशोर उपाध्याय।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चुनाव संचालन समिति के सदस्य किशोर उपाध्याय ने कहा है कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी किसी के नाम पर वोट ना मांग कर एजेंडे पर वोट मांगेगी, जो लोगों के जीवन में खुशी लाएगा, वही कांग्रेस का चेहरा होना चाहिए और वह है वनाधिकार का एजेंडा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश जीरो कार्बन स्टेट है 2022 के चुनावों को नई दृष्टि से देखना चाहिए, उन्होंने कहा कि हमारा पानी दिल्ली में फ्री दिया जा रहा है। टिहरी डैम से अगले साल 2500 मेगा वाट बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा, तो ऐसे में उसकी एक परसेंट बिजली ही उत्तराखंड वासियों को कंपनसेशन के नाम पर मिलनी चाहिए।
किशोर उपाध्याय आज हरिद्वार पहुंचे थे, जहां पर कांग्रेसियों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। किशोर उपाध्याय ने कहा कि चुनावी वर्ष में कुछ राजनीतिक दल प्रदेश की जनता को 100 यूनिट, 200 और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कह रहे हैं, तो मैं ऐसे राजनीतिक दलों को कहना चाहता हूं कि देवभूमि की इस धरती ने गंगा, यमुना जैसी पवित्र नदियां दी हैं यहां की धरती मुफ्त में कुछ भी नहीं लेती हैं इस तरह नि:शुल्क बिजली देने के वादे करना यहां की जनता का अपमान है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता को कंपनसेशन के तौर पर नि:शुल्क बिजली-पानी मिलने चाहिए।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी अंशुल श्रीकुंज, पूर्व सचिव कांग्रेस पार्टी विभाष मिश्रा, अंजू द्विवेदी, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता विशाल राठौड़, अनिल चौधरी, संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।