किसानों के कंधे पर बंदूक चला कर अपना निशाना साध रही है राजनीतिक पार्टियां-योगेश चौहान

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर जिला किसान मोर्चा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा योगेश चौहान ने कहा कि जो किसान बिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारित किया गया है यह किसान हितेषी है कुछ राजनीतिक पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही हैं वह नहीं चाहती कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो क्योंकि इस बिल के आने से मोदी सरकार किसानों की आय दुगनी करने के संकल्प में यह बिल मील का पत्थर साबित होगा इस बिल से बिचौलियों का खात्मा होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि भविष्य में सरकार फसल बुवाई के समय ही एमएसपी तय करेगी और अनुबंध खेती के तहत किसान यदि चाहे तो अपनी फसल बाजार भाव पर भी बेच सकता है अनुबंध केवल फसल का होगा जमीन का नहीं कोई भी कंपनी किसान की जमीन पर लोन नहीं ले सकेगी मंडिया खत्म नहीं होंगी अपितु किसान अपनी फसल पूरे देश में कहीं भी बाजार में जाकर बेच सकता है

प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिपाल बालियान ने कहा कि किसानों की मांगों के अनुरूप प्रधानमंत्री ने किसानों को न केवल एसडीएम कोर्ट बल्कि सिविल कोर्ट में भी जाने का अधिकार दिया है प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ने कहा कि इस बिल में प्रधानमंत्री के द्वारा देखा गया सपना 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होने के रूप में यह बिल मील का पत्थर साबित होगा प्रदेश मंत्री सूर्यवीर मलिक ने कहा कि खेती में इस बिल के द्वारा क्रांतिकारी बदलाव होंगे किसान समृद्ध होगा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष निपेंद्र चौधरी ने कहा कि कल देश के कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से 29 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा किसान बिल के समर्थन में भेंट की गई तथा उनके द्वारा इस बिल को यथावत रखने के लिए भी कहा गया इससे यह सिद्ध होता है कि यह क्रांतिकारी बिल पूरी तरह से किसानों के समृद्ध होने का रास्ता खुलता है दिल्ली में चल रहे आंदोलन में माओवादी और वामपंथी के प्रतिनिधि पूरी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं वह जेलों में से अपराधियों को छुड़ाने तक की मांग इस आंदोलन के माध्यम से कर रहे हैं हनामुल्ला और भाकियू उगरहा जैसे संगठन इस आंदोलन में सक्रिय हो गए हैं और कई प्रतिबंधित संगठन भी इस आंदोलन के माध्यम से भोले-भाले किसानों की आड़ में अपनी रोटियां सेकने की फिराक में हैं जो कि सही नहीं है इस बिल का समर्थन देशभर के किसान कर रहे हैं

इस अवसर पर जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, दीपांशु, कमल प्रधान, पार्षद विकास कुमार उपस्थित रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!