काम की राजनीति को पसंद कर रही है जनता -संजय सैनी।

हरिद्वार। रविवार 05 जनवरी 25 को आम आदमी पार्टी से मेयर प्रत्यासी शिप्रा सैनी ने हरिहर मंदिर न्यू हरिद्वार व साईं मंदिर आर्य नगर पर पूजा कर चुनाव अभियान की विधिवत शुरुआत की। मेयर प्रत्याशी पति और जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने मोहल्ला कड़छ ज्वालापुर स्थित छोटा रविदास मंदिर पर संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज का पूजन और आशीर्वाद लेकर वार्ड नंबर -33 शास्त्री नगर और 34- आंबेडकर नगर में डोर-टू-डोर प्रचार किया। वार्ड नंबर -35 मोहल्ला कड़चछ व वार्ड नंबर -21 शारदा नगर में कार्यालय का उद्घाटन किया और वार्ड नंबर 35 में डोर-टू-डोर प्रचार भी किया और बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी का भी आशीर्वाद लिया। वार्ड -21 में अपार जनसमूह कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर आया।

इसके पश्चात वार्ड -36 तेलियान और वार्ड -37 कोटरावान में एक विशाल रैली निकाली जिसमें अपार जनसमूह शामिल हुआ और अपना आशीर्वाद दिया। आपको बता दें कि विगत 21 माह से आम आदमी पार्टी मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से जो काम की राजनीति कर रही है उसका प्रभाव क्षेत्र में दिखाई दे रहा है और जनता अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद सहयोग और समर्थन दे रही है। मातृ शक्ति आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रही है और खुले मंच में सोशल मीडिया पर बोल रही है कि बीजेपी और कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया, आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में कार्य करके दिखा रही है हमें उम्मीद है यहां पर भी काम करेगी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन राठौड़, महासचिव अमरीश गिरी, अकरम (कांच वाले), इमराना पीरजी, इमरान पीरजी, ब्रह्मपाल चौहान, यशपाल चौहान, विपिन दावडे, राजकुमार राठौर, अजय मुखिया, बेबी देवी, शुभम पाल, प्रियंका पाल, नेमीशरण, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!