बदलाव हेतु लगातार “आप” से जुड़ रही जनता -संजय सैनी।
हरिद्वार। शनिवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजी. संजय सैनी ने वॉर्ड नंबर -42 वाल्मीकी बस्ती में कार्यालय का उदघाटन किया और इसके बाद इस वार्ड की पार्षद प्रत्याशी बहन प्रिती के साथ डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार भी किया। उन्होंने जनता से आशीर्वाद माँग अधिक से अधिक वोटों से जिताने की अपील की। इस वार्ड में पार्टी ने मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से कई कार्य करवाये हुए हैं। इस वार्ड की जनता विगत कई वर्षों से पीने के पानी की लाइन में सीवर के पानी आने की समस्या अर्थात् सीवर का पानी पीने की समस्या से परेशान हैं और वार्ड के निवर्तमान पार्षद, विधायक और सभी को लिखाने बताने के बाद भी इस समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है।संजय सैनी ने जनता को आश्वासन दिया कि हमारी पार्टी का पार्षद और मेयर बनने के बाद इस समस्या का सर्वप्रथम निराकरण किया जाएगा। जनता लगातार बदलाव हेतु आम आदमी पार्टी से जुड रही है।
इस अवसर पर पार्टी के महासचिव संगठन अमरीश गिरि, उपाध्यक्ष सचिन बेदी, राकेश लोहाट, सागर तेश्वर, सुरेन्द्र बिरला, रोहन बिल्ला, डॉक्टर मेहरबान, शिशुपाल नेगी, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।