ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने यशपाल आर्य का किया जोरदार स्वागत…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर पूर्व राज्यमंत्री चौधरी किरणपाल बाल्मिकी और विधायक रवि बहादुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बहादराबाद स्थित बैंकेट हॉल में आयोजित स्वागत व कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं भी नेता प्रतिपक्ष के समक्ष रखी।
इस अवसर पर यशपाल आर्य ने कहा कि देश को बेचा जा रहा है। रोजगार समाप्त किया जा रहा है। ईडी का डर दिखाकर विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य की बात नहीं की जा रही। गुजरात में शराब बंदी है लेकिन शराब बिक रही है जिसे पीने से लोग मर रहे हैं। बीजेपी सरकार जनता के साथ खिलवाड़ कर रही। सब चाहते हैं कि कांग्रेस आए। देश के सामाजिक तानाबाना खत्म किया जा रहा है। देश को सभी ने बनाया और बीजेपी इसका इतिहास बदलना चाहती है। हर धर्म के लोगों ने आजादी में हिस्सा लिया।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बीजेपी को हारने का डर सता रहा है जिसके कारण जिला पंचायत चुनाव को टालने की कोशिश हो रही है। 2024 में कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाएगी।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक, राव शफात, सज्जाद प्रधान, नासिर प्रधान, राजबीर सिंह चौहान, तेलूराम सैनी, राव अताउल्लाह, गुरनाम सिंह, सुनील पेंगवाल, उस्मान रावत, शहजाद, यूसुफ प्रधान, तनवीर कुरेशी, डॉ. इरफान, इलियास, शकील, बृजेश पाल, आदेश कटारिया, अनिल भास्कर, रविंद्र पाल, शरीक अली, एजाज अली, मुसर्रफ गौड़, अय्यूब अली, राशिद अली, लियाकत प्रधान, शहजाद, बालेश्वर सिंह, सुनील कुमार, जोनी राजौर, नितिन तेश्वर, अनमोल मोदी, राजकुमार सैनी, आदेश सैनी, सागर बेनीवाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।