विधायक रवि बहादुर ने अपनी विधानसभा में विकास कार्यो का किया श्रीगणेश, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा के गांव मानुबांस और तेलीवाला में विकास कार्यो का विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों द्वारा नारियल फुड़वाकर और फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के जिस गांव में अभी तक सड़क नहीं बन पाई थी उनमें सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों शिकायत थी कि पिछले 20 वर्षों से मानुबांस के गांव में सड़क नहीं होने के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण आवाजाही में बहुत दिक्कत होती है। अब चुनाव जीतने के बाद सर्वप्रथम इन्हीं गांव के कार्य शुरू करवाए गए हैं। जैसे-जैसे विधायक निधि आती जाएगी वैसे-वैसे विधानसभा के प्रत्येक गांव में विकास कार्य किए जाएंगे। जनता से जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने का समय आ गया है।
इस अवसर पर मोनू पाल, विनारसी पाल, अनुज पाल, पप्पन प्रधान, आबाद खान, जान आलम, मीर आलम, मुबारिक, रियासत, उस्मान, राशिद, मुशर्रत, इकबाल, मोनिका, निधि, मुनेश, करेशना, गौरव पाल, ममता, जातीराम, संजय पाल, अनिल पाल, एजाज अली, इनामू प्रधान, असरफ अली, महरूफ सलमानी, जोनी राजौर, कुलदीप त्यागी, सैफ अली, राशिद आदि उपस्थित रहे।