विधायक आदेश चौहान ने पीएसी परिसर की आंतरिक सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य कराया शुरू…
हरिद्वार। रविवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने पीएसी परिसर की आंतरिक सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कराया। लगभग 102 लाख रुपए की लागत से लगभग 05 किलोमीटर सड़क का लोक निर्माण विभाग द्वारा पुनर्निर्माण किया जायेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद एवं स्वागत किया गया।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है सरकार की विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है। भाजपा सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ जल्द से जल्द दिलाने का भाजपा सरकार का वायदा लगातार धरातल पर नजर आ रहा है।
उद्घाटन कार्यक्रम में पीएसी कमांडेंट प्रदीप राय, डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह पँवार, महिला मोर्चा भाजपा प्रदेश मंत्री रीता चमोली, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री पवनदीप, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनु रावत, नगर पालिका शिवालिकनगर निवर्तमान सभासद अशोक मेहता, चन्द्रभान सिंह, शिवालिक नगर मंडल उपाध्यक्ष अशोक चौहान, मंत्री दीपक नेगी, अमरीश शर्मा, नेत्रपाल, गुरुदत्त, रणबीर, चमन चौहान सहित प्रमुख कार्यकर्त्ता एवं पीएसी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।