अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बादल फटने से 05 श्रद्धालु की मौत, कई लापता…
जम्मू कश्मीर / सुमित यशकल्याण।
जम्मू कश्मीर। पवित्र अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने से 05 श्रद्धालु की मौत हो गई है। अमरनाथ गुफा के पास बादल करीब 5:30 शाम को बादल फटा है, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हुए हैं। आइटीबीपी, एनडीआरफ की टीम बचाव कार्य में लग गई है। घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए भेजा गया है, कई श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं बादल फटने के सैलाब में कुछ टेंट भी बह गए हैं।