मदन कौशिक और बीजेपी मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने वार्ड 40 पीठ बाजार से पार्षद प्रत्याशी मोनिका वर्मा के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन…
हरिद्वार। नगर निगम के वार्ड 40 पीठ बाजार से भाजपा पार्षद प्रत्याशी मोनिका वर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन नगर विधायक मदन कौशिक और बीजेपी मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने संयुक्त रूप से किया। मोनिका वर्मा के चुनावी कार्यालय उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थकों ने उन्हें समर्थन देकर जीत का आश्वासन दिया, मोनिका वर्मा पत्रकार मयंक वर्मा की भाभी हैं इस बार बीजेपी ने मोनिका वर्मा पर विश्वास करते हुए उन्हें वार्ड 40 पीठ बाजार से अपना प्रत्याशी बनाया है।
सोमवार शाम पीठ बाजार में उनके चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया, शहर विधायक मदन कौशिक और मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने पीठ बाजार पहुंचकर उनके चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया, इस मौके में भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान और भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल भी मौजूद रहे।
मोनिका वर्मा ने कहा कि उन्हें जनता का पूरा स्नेह, प्यार और समर्थन मिल रहा है, मोनिका वर्मा ने बीजेपी हाई कमान, मदन कौशिक, आदेश चौहान का पार्षद प्रत्याशी बनाए जाने पर धन्यवाद भी किया, उन्होंने कहा कि वह इस वार्ड को जीतकर नगर निगम में भाजपा के बोर्ड को मजबूत करने का काम करेंगी।