कांग्रेसी विधायक मदन बिष्ट को कानूनी नोटिस, विवादित वीडियो वायरल से जुड़ा मामला, जानिए

हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदोरिया द्वारा द्वाराघाट के विधायक मदन सिंह बिष्ट को कानूनी नोटिस भेज कर मुख्यमंत्री उत्तराखंड से व राज्य वासियों से माफी मांगने के लिए कानूनी नोटिस 48 घंटे के अंदर अंदर के लिए चेतावनी दी गई है ।कांग्रेस पार्टी के द्वाराघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन सिंह बिष्ट ने हाल ही में एक राज्य के अधिकारी को मोबाइल फोन पर बात करते हुए अमर्यादित व अपमानजनक व घिनौनी बात करते हुए बीजेपी को मां बहन के गंदे गंदे गालियां दी और उक्त अधिकारी को अपने विधायक जैसे पद का दुरुपयोग करते हुए धमकी भी दी कि कोई भी कार्य मेरे संज्ञान में नहीं लोगे तो अच्छा नही होगा, मैं अलग किस्म का आदमी हूं, सरकार को भी गंदी-गंदी गालियां दी गई और यह कहा कि द्वारघाट का मैं मुख्यमंत्री हूं माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड राज्य के लिए भी मदन सिंह बिष्ट द्वारा उस ऑडियो में अत्यंत गंदी गालियां दी गई ।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड राज्य के लिए भी अत्यंत अशोभनीय, अपमानजनक एवं अमर्यादित व गंदी गालियां दी गई उत्तराखंड राज्य में रजिस्टर को भी गंदी गालियां दी गई ।मदन सिंह बिष्ट द्वारा पुनः मुख्यमंत्री उत्तराखंड के लिए अत्यंत अमर्यादित और अपमानजनक गंदे गाली कई बार दी गई ,मदन सिंह बिष्ट द्वारा एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री को अत्यंत एवं अमर्यादित गंदे शब्दों से अभद्रतापूर्ण प्रयोग किया गया। जिस कारण नोटिस में अपने सहित समस्त राज्य वासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना बताया गया ।उत्तराखंड राज्य को एक देवों की नगरी बताते हुए पहाड़ क्षेत्र होने के कारण शासन प्रशासन को भी कार्य करने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना नोटिस में बताया गया। पहाड़ों का टूटना, प्रलय का आ जाना आदि के कारण नुकसान होने के बावजूद राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी दिन रात लोगों की समस्याओं को दूर करने में लगे रहते हैं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड राज्य में नकल विरोधी कानून पास करना, अवैध कब्जों से जमीनों को माफिया से मुक्त कराया जाना, चार धाम यात्रा में यात्रियों के बेहतरीन सुविधा की व्यवस्था कराया जाना ,राज्य में नशा मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जाना, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीति व कार्यों से हुआ राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार उत्तराखंड राज्य 88% क्राइम फ्री रहकर भारत देश में नंबर वन पर अपना स्थान लाया है जो राज्य के लिए अत्यंत गर्व की बात बताई गई है राज्य में कहीं भी अपरण लूट डकैती आदि की कोई भी घटना सुनने को नहीं मिलती है इन्हीं कारणों से स्वयं को समस्त राज्यवासियों की भावनाएं श्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण जुड़ी होना बताया गया है नोटिस में 48 घंटे के अंदर अंदर मदन सिंह बिष्ट को मुख्यमंत्री व राज्य के समस्त देशवासियों से माफी मांगने के लिए कहा गया है साथ ही यह भी स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों ना आपके विरुद्ध आपके कृत्य के कारण सक्षम न्यायालय में सक्षम मुकदमा दर्ज कर दिया जाए नोटिस में यह भी चेतावनी अंत में दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!