कांग्रेस का हाथ छोड़ करतार सिंह भड़ाना ने थामा भाजपा का दामन, मंगलौर उपचुनाव में बन सकते हैं बीजेपी प्रत्याशी…
हरिद्वार। गुज्जर नेता करतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। हरिद्वार भाजपा कार्यालय पर आज रविवार को प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मदन कौशिक ,प्रमोद खारी सहित भाजपा पदाधिकारियों ने करतार सिंह भड़ाना को भाजपा में शामिल कराया, बीजेपी करतार सिंह भड़ाना को मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव में प्रत्याशी बना सकती है, कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी सक्रिय दिखाई दिए, जबकि हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक कार्यक्रम से नदारद रहे। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई कार्यक्रमों में शामिल होकर अचानक अपनी सक्रियता हरिद्वार सीट पर बढ़ा दी है। लोकसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चाएं आजकल तेज हैं।