कांशीराम साहेब ने राजनीति की दिशा और दशा ही बदल दी —नरेश गौतम

दीपक मौर्य


हरिद्वार। करोड़ो वंचितों को सत्ता में भागीदारी दिलाकर बसपा संस्थापक ने इस सदी में नये आयाम स्थापित किये। कांशीराम साहेब ने वर्तमान राजनीती की दिशा और दशा दोनों ही बदल दी थी। ये उदगार बसपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने व्यक्त किये। वे बसपा के प्रदेश कार्यालय हरिद्वार में पार्टी संस्थापक कांशीराम साहेब के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांशीराम साहब ने पार्टी बनाने से पहले 14 वर्षों तक जमीनी संघर्ष करतें हुए दबे कुचले लोगों के लिये काम किया। उन्होंने जीवन मे समाज सेवा करने के लिए अपने घर और परिवार का भी त्याग किया।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एस पी बावरा ने कहा कांशीराम साहब ने समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए पूरे देश मे साईकिल यात्रा की जिसमें देश के वंचित लोगों ने उनका साथ दिया और उनकी सच्ची लग्न व मेहनत से बहुजन समाज पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी। हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर बसपा के लिए कार्य करना पडेगा तभी देश मे बहुजन समाज पार्टी का प्रधान मंत्री बनेगा । उन्होंने कहा कि बहन जी ने उन्हें हरिद्वार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं, वे भी प्रण लेते हैं कि बसपा जिला पंचायत से लेकर विधान सभा की सभी सीटें जीतेगी।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी मदनलाल, चौ सूरजमल चौ राजेन्द्र सिंह, रविन्द्र पनियाला, पंकज सैनी, पूर्व मंत्री सरबत करीम अंसारी, ओमपाल सिंह पाल, इरशाद अली, धर्म सिंह, राजदीप मैनवाल, शुभम सैनी, डा नाथीराम, सत्तार अली, खडकसिंह, मदनपाल, दिनेश चौहान, आदित्य ब्रजवाल, योगराज सिंह, अनूप कुमार, चन्द्रपाल, युनुस अंसारी, पप्पू सिंह पाटिल, राहुल चौधरी, अश्विनी कुमार, डा चरन सिंह, सतेन्द्र चौहान, रविन्द्र कश्यप, अजय वर्मा,सतपाल जेसवाल,सरदार भोपाल सिंह,संजय खत्री, विकास गुप्ता,डा जय सिंह, चन्द्र किरण, ब्रजेश कुमार, प्रदीप नौटियाल, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!