टिहरी विस्थापित में हुई विभिन्न समाज की संयुक्त बैठक, कांग्रेस हाईकमान से संजीव चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मंगलवार को हरिद्वार की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में भेल रिटायर्ड कर्मचारियों, पर्वतीय समाज व पूर्वांचल समाज के लोगों की महापंचायत आहूत की गई और कांग्रेस हाईकमान से माँग की गई कि रानीपुर विधानसभा से संजीव चौधरी को प्रत्याशी बनाया जाए, क्योंकि संजीव चौधरी उत्तराखंड बनने के बाद से यहाँ से कांग्रेस के बनवास को ख़त्म कर सकते हैं और हर वर्ग के हितो के लिए हर पल तत्पर रहते है वह जिताऊँ प्रत्याशी साबित होंगे।
पंचायत को सम्बोधित करते हुए भेल रिटायर्ड कर्मचारी आर.एस. पाल व राजेंद्र धीमान ने कहा कि भेल को निजीकरण से बचाने के लिए संजीव चौधरी ने अनेक आन्दोलन किए हैं और भेल के वर्तमान व पूर्व कर्मचारी परिवार संजीव चौधरी के साथ हैं। कांग्रेस के बनवास को संजीव चौधरी ही ख़त्म कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज ये जिताऊँ नेता है और इसके अलावा कोई भी नेता इस सीट को नहीं जीत पाएगा। भाजपा विधायक ने पिछले दस साल में विकास का एक भी कोई कार्य नहीं किया है, केवल उनके कार्यकताओं का विकास ही हुआ है।
पंचायत को सम्बोधित करते हुए पर्वतीय समाज से भगवान सिंह तोमर व बलबीर सिंह नेगी कहा कि रानीपुर विधानसभा के सभी पर्वतीय लोगों के लिए संजीव चौधरी हर पल उपलब्ध रहते हैं और किसी की समस्या के समाधान के लिए पुरज़ोर कोशिश करते हैं।
पंचायत को सम्बोधित करते पूर्वांचल समाज से रामाशीष यादव व सत्यरायण यादव ने कहा कि किसी भी समाज के लिए या विधानसभा के लिए ऐसा नेता आना चाहिए जो हर समाज को साथ ले कर चलता हो और संजीव चौधरी ऐसे ही नेता हैं, जो सब को साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने केवल मुख्यमंत्री बनाने का कारख़ाना बना दिया है और अब राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है इसलिए योग्य नेताओं को प्रत्याशी बनाना चाहिए।
पंचायत में मुख्यरूप से बी.डी. पोद्दार, ए.के. शर्मा, नफ़े सिंह, बलदेव सिंह, एस.आर. विकल, बालेश्वर पाल, बीर सिंह, परशुराम सिंह, खजान चंद, एस.एस. चौबे, चिंगारी यादव, राज सिंह, माँगे राम, जगबीर सिंह, सीता राम, बी.एन. सिंह, सुरेंद्र सिंह, आर.एन. उपाध्याय व संजीव कुमार आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।