सतपाल ब्रह्मचारी को चुनाव लड़ाने के नाम पर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की दो टूक। देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। नगर सीट से कांग्रेस पार्टी से दावेदारी कर रहे सतपाल ब्रह्मचारी का नाम भले ही दिल्ली पैनल में चला गया हो लेकिन उनकी राह आसान नहीं दिखाई दे रही हैं। पैनल में नाम जाने के बाद भी उनके राह में कांटे ही कांटे नजर आ रहे हैं।
गुरुवार शाम को उत्तराखंड के दिग्गज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य जयराम आश्रम पहुंचे थे। जहां पर आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि इस बार जनता का रुझान देखने से पता चल रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने वाली है। अपनी दावेदारी पर उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं इस बार उन्होंने दावेदारी नहीं की है पार्टी जिसे भी टिकट देगी वे उसे जिताने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के हक के लिए इस बार कांग्रेस चुनाव लड़ेगी ।
जब उनसे छोटे भाई (सतपाल ब्रह्मचारी) को चुनाव लड़ाने और सपोर्ट करने के बारे में प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने तेवर दिखाते हुए कहा कि हम पांच भाई हैं और मेरा कोई भी छोटा भाई नहीं है।
इससे साफ होता है कि 2017 के चुनाव में ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी का खुलकर विरोध करना सतपाल महाराज को इस बार भारी पड़ने वाला है।