कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने वार्ड -08 गऊ घाट बाजार में निकाली बाइक रैली…

हरिद्वार। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने वार्ड -08 गऊ घाट बाजार में बाइक रैली निकाली। नगर कोतवाली स्थित रामलीला मैदान से शुरू हुई बाइक रैली मोती बाजार, हरकी पैड़ी, अपर रोड से होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची। इसी के साथ मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने वार्ड -11 श्रवण नाथ नगर में राजीव भार्गव, वार्ड -13 मायापुर में रेखा रानी, वार्ड -44 त्रिमूर्ति नगर में तजकिर, वार्ड -50 मैदानियान में नीलोफर अंसारी, वार्ड -52 अहबाब नगर में अवधेश कुमार, वार्ड -53 विष्णुलोक में पार्षद प्रत्याशी अमित चंचल के साथ जनसंपर्क किया। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने कहा कि मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में लोग कांग्रेस को वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के कुशासन से त्रस्त है। बीजेपी जो भी वादे करती है उसे पूरा नहीं करती। कॉरिडोर योजना सिर्फ उजाड़ने की योजना है। विपक्ष जनता की आवाज होती है और बीजेपी उस आवाज को दबाने का कार्य करती है। इस अवसर पर निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, इशिता सेढा, चोखे लाल, एड. अरविंद शर्मा, वरुण बालियान, लता जोशी, अंजू द्विवेदी, संतोष चौहान, कैश खुराना, विकास चंद्रा, अमन शर्मा, रचना शर्मा, रवि बाबू शर्मा, रवीश भटीजा, नीरव साहू, आशु भारद्वाज, दीपक तोमर, अखिल त्यागी, ईशान झा, राजन कौशिक, आशीष अग्रवाल, शशांक शर्मा, आयुष सैनी, राजेश अग्रवाल, सागर बत्रा, विपिन खन्ना, राधेश्याम राठौर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!