रवासन नदी में अवैध खनन का मामला, दोषियों को सजा दिलाने कोर्ट जाएगी आप -नरेश शर्मा।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण में अवैध खनन का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के प्रभारी नरेश शर्मा ने प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अधिकारियों पर दबाव में काम करने और मंत्री पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया। 03 दिन पहले एसडीएम ने क्षेत्र में पहुंचकर छापेमारी करते हुए एक निजी पट्टे को सीज किया था। आप नेता नरेश शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से रवासन नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। ये सब कैबिनेट मंत्री के संरक्षण में हो रहा है। इसके लिए वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। नरेश शर्मा ने मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनकी संपत्ति की जांच की मांग भी की।