हरिद्वार की इस कॉलोनी में घुसा हाथियों का झुंड, लोगों में भय, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार देर रात हरिद्वार के कनखल स्थित जगजीतपुर क्षेत्र की संता एनक्लेव कॉलोनी में 03 हाथी का एक झुंड कॉलोनी में घुस आया। हाथी को देखकर लोग अपने घरों में कैद हो गए। सूचना मिलते ही वन प्रभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तीनों हाथियों को जंगल की ओर भगा दिया। सोशल मीडिया पर हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आसपास के लोगों में भय का माहौल है।