हरीश रावत ने किया संत रविदास की मूर्ति का अनावरण

हरिद्वार। जट बहादुरपुर में संत रविदास मंदिर में हरीश रावत ने किया मूर्ति का अनावरण, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर कसा तंज कसते हुए बोले भाजपा नेताओं को अब संत रविदास का महत्व समझ आ रहा

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज रविवार को हरिद्वार पहुंचकर जट बहादुरपुर गांव स्थित संत रविदास मंदिर में मूर्ति का अनावरण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रविदास जयंती पर भंडारे में भोजन करने को लेकर हरीश रावत ने तंज कसते हुए कहा कि अब भाजपा नेताओं को भी संत रविदास का महत्व समझ में आ रहा है, साथ ही हरीश रावत ने कहा कि 2024 में जब परिवर्तन होगा तो पूरे देश में रविदास जयंती के दिन छुट्टी की जाएगी। वहीं अन्य राज्यों में यूसीसी लागू किए जाने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि जिन-जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें असफल हैं वहां अपनी कमियों को छुपाने के लिए यूसीसी जैसे कानून को लागू किया जा रहा है। इसका जनता से कोई लेना-देना नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को अगर संत शिरोमणि रविदास का महत्व समझ आ रहा है तो यह अच्छी बात है चाहे ये देर में ही समझ आया हो हमारी सरकार ने उत्तराखंड में 2015 में संत रविदास जी के जन्म महोत्सव के दिन राजकीय अवकाश घोषित किया और 2024 के चुनाव में सरकार परिवर्तन होने के बाद पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाएगा।
उत्तराखंड सरकार द्वारा यूसीसी कानून लागू किए जाने पर हरीश रावत का कहना है कि मैं यह पूछना चाहता हूं कि इस कानून से लोगों को क्या फायदा हो रहा है इस बारे में सरकार बताने का कार्य करें सरकार इसके बहाने अपनी कमियों को छुपाने का कार्य कर रही है भाजपा की जिन-जिन राज्यों में सरकार सफल हो रही है उन राज्यों में अपनी कमियां छुपाने के लिए यूसीसी लाया जा रहा है।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है 2014 में सभी पार्टियां नरेंद्र मोदी के खिलाफ थीं लेकिन जनता ने उन्हें अपना प्रधानमंत्री चुना वही लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके डीएनए में ही अपराध है इसको लेकर हरीश रावत का कहना है कि जब जनता परिवर्तन चाहती थी तो नरेंद्र मोदी को ले आई अब परिवर्तन चाहती है तो राहुल गांधी को ले आएगी जनता मालिक है हरीश रावत ने कहा में गिरिराज सिंह के स्तर तक नहीं जा सकता लेकिन उनका राजनीति में स्तर ऐसा है कि कई बार उनकी पार्टी को ही कहना पड़ता है यह पागल है यह ऐसे ही कोई भी बयान दे देते हैं।

हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनूपमा रावत का कहना है कि संत शिरोमणि भगवान रविदास महाराज हम सबके लिए परम सम्मानित परम आदरणीय परम श्रध्य है उनका जीवन हम लोगों के लिए एक आदर्श है और आज यहां पर उनके मुहूर्त स्वरूप के अनावरण स्थापना हो रही है यह हम अपना परम सौभाग्य मानते हैं कि यह हमारे सम्मुख हो रहा है और लोगों की श्रद्धा इसमें झलकती है जो हमारी तरफ से एक छोटा सा पुष्प जो है उनके श्री चरणों में अर्पित है कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने सरकार पर क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस क्षेत्र के लिए राजकीय महाविद्यालय का कार्य अबतक शुरू हो जाना चाहिए था ताकि जहां सारे बच्चे एडमिशन ले सके और बच्चों को उसका लाभ मिल सके उसके साथ-साथ मैंने कन्या महाविद्यालय की मांग हमारे विधानसभा क्षेत्र के लिए करी है और एक आईटीआई लालढांग में खुला था जो 2015 के समय में था उसको मेरे द्वारा विधानसभा में भी रखा गया कि उसको बंद क्यों कर दिया गया वह खुलना चाहिए उसमें कई बच्चों ने शिक्षा ग्रहण की है तो यह कहीं ना कहीं जो कार्य कांग्रेस की सरकार में हुए वह बंद कर दिये गये भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद उन सब को खोलने की दोबारा से सरकार को विचार करना चाहिए इसकी मैंने मांग मुख्यमंत्री के समक्ष विपक्ष की समीक्षा बैठक में रखी थी विकास कार्य तो प्रत्येक क्षेत्र में होना चाहिए सरकार का दायित्व है बिना किसी भेदभाव के बिना किसी विद्वेष के उनको हर जगह कार्य करना चाहिए और एक घोषणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने 2021 में की थी की सिडकुल की स्थापना लालढांग में की जाएगी इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट समिट लाने के बाद भी बात को घुमा दिया गया मगर सरकार को रोजगार तो लाना चाहिए इतने लोग बेरोजगार है लालढांग में जमीन उपलब्ध है इसका दुरुपयोग ना हो जाने वाले समय में उसका उपयोग हो और वहां पर उद्योग स्थापित हो और यहां के नौजवानों को नौकरी मिल सके मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आपके माध्यम से याद दिलाना चाहती हूं उस घोषणा पर जल्द से जल्द अमल किया जाए। अगर इन सब मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो एक बार फिर क्षेत्र की जनता के हक में आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!