हरीश रावत ने अनुपमा रावत और सतपाल ब्रह्मचारी के लिए मांगे वोट। किया बड़ा दावा, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पूर्व सीएम हरीश रावत सोमवार शाम हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने यहां हरिद्वार ग्रामीण और हरिद्वार शहर में जनसंपर्क कर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने हरीश रावत का स्वागत किया। रोड शो के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि जनपद हरिद्वार की सभी 11 विधानसभा में कांग्रेस की झोली में आ रही हैं और इस बार हरिद्वार की जनता कांग्रेस को निराश नहीं करेगी। आपको बता दें कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत मैदान में हैं तो वहीं हरिद्वार की अन्य विधानसभाओं पर टिकट देने के मामले में हरीश रावत कि संगठन में जमकर चली है ऐसे में हरीश रावत को इस बार हरिद्वार से सभी 11 सीटों के आने का अनुमान है।