हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा बदहाल -नरेश शर्मा।
उत्तराखण्ड / हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण को बदहाल बताते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वामी यतीश्वरानंद पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया है। आप के हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के प्रभारी नरेश शर्मा ने प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कैबिनेट मंत्री और 10 साल से हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने क्षेत्र की जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। विधानसभा के लालढांग क्षेत्र में लोग बिजली-पानी, शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दूर-दूर तक कोई हॉस्पिटल नहीं है। स्थानीय लोगों को इलाज के लिए हरिद्वार नगर या नजीबाबाद का रुख करना पड़ता है। क्षेत्र की जनता में खासा आक्रोश है और जनता आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है।