हरिद्वार के भाजपा नेता ने वायनाड से मांगा टिकट, राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र…
हरिद्वार। मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चौधरी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश को पत्र लिख कर वायनाड से चुनाव मे ख़ुद को प्रत्याशी बनाए जाने की माँग की। चौधरी ने कहा कि भाजपा के किसी बड़े नेता की ज़रूरत नही है मुझ जैसा सामान्य कार्यकर्ता भी प्रियंका गांधी को चुनाव मे धूल चटा देगा, कांग्रेस की सभाओं मे भाषण देने के अलावा प्रियंका गाँधी का देश के हित में क्या योगदान है ऐसे भाषण तो पैसे ले कर भी लोग दे देते हैं, जिनको लिखता कोई और है और पढ़ते ये लोग हैं। चौधरी ने कहा कि भारत में सनातन को सर्वाधिक अपमानित करने का कार्य कांग्रेस पार्टी ने किया है, जगतगुरु शंकराचार्य जी को दीपावली की रात मे गिरफ़्तार कर करोड़ों-अरबों हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात करने वाली कॉंग्रेस को देश की जनता कभी माफ़ नही करेगी। चौधरी ने कहा कि प्रियंका गांधी का भारत की राजनीति मे कोई योगदान नहीं है और जितना है वो धर्म और देश को हानि पहुँचने में है, ये लोग पवित्र संसद में नही जाने चाहिए, झूठे और लुभावने वादे कर के इनकी देश विरोधी विचारधारा के कुछ लोग इस बार पहले ही संसद में पहुँच गए हैं, अब देश को बचाना होगा और ऐसी ताकतो को अब संसद और विधानसभा मे जाने से रोकना होगा। मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूँ अगर संगठन आदेश करेगा तो वही जा कर इनको चुनाव में करारी शिकस्त दी जायेगी। चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश ने आर्थिक सामाजिक वैश्विक और सैन्य तक के रूप मे ख़ुद को दुनिया के सामने एक चुनौती के रूप मे तैयार किया हैं। सनातन के ध्वजवाहक के रूप में एक सच्चे देशभक्त के रूप मे कार्य कर देश की दिशा और दशा में काफ़ी सुधार किया है, अब वो दिन दूर नहीं है जब भारत पुनः जगतगुरू के रूप में स्थापित होगा।