बसपा छोड़ गंगेश कुमार ने थामा आप का दमन…
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के विकास कार्यों से प्रेरित होकर नगर निगम में सभासद और पार्षद का चुनाव लड़ चुके गंगेश कुमार ने बसपा छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा। पूर्व जिला अध्यक्ष इं. संजय सैनी और पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने गंगेश कुमार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर बसपा से आए गंगेश कुमार ने बताया कि बसपा में कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है बसपा धीरे-धीरे सिमटती जा रही है जनता का बसपा से अब मोहभंग हो चुका है। आम आदमी पार्टी लगातार जनता के मुद्दों पर काम कर रही है, दिल्ली और पंजाब में अरविंद केजरीवाल की सरकार है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में किए ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर वह आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। आदमी पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी है जो आम आदमी के मुद्दों को न सिर्फ समझती है बल्कि उसमें प्रमुखता से काम करती है। जल्द ही कई और बसपा कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे।
पूर्व जिला अध्यक्ष इं. संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का लगातार जनाधार बढ़ रहा है। पार्टी का पूरे देश में तेजी से विस्तार हो रहा है, मात्र 10 वर्षों में ही पार्टी ने दो बड़े राज्यों में सरकार बनाई है। उत्तराखंड में भी पार्टी का तेजी से विस्तार हो रहा है। पार्टी उत्तराखंड को लेकर गंभीर है और जल्द ही प्रदेश में नई कार्यकारिणी घोषित होगी। दूसरी बड़ी पार्टियों के कार्यकर्ता हमारे संपर्क में है जल्द ही एक बड़ी जॉइनिंग हरिद्वार में होगी। आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार में मोहल्ला रिपेयर कैंप, डेंगू के खिलाफ फॉगिंग, मेडिकल कैंप जैसे कार्यों के माध्यम से जनता को राहत देने का काम किया है आगे भी पार्टी इस तरह के कार्यक्रम को संचालित करेगी।
पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि पार्टी लगातार हरिद्वार में जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतर रही है। लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ रहा है। गंगेश कुमार के पार्टी में आने से उतरी हरिद्वार में पार्टी को मजबूती मिलेगी जल्द ही बसपा की एक बड़ी टीम आम आदमी पार्टी में शामिल होगी। इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष राम प्रकाश, कौशल काके, संजय गौतम, विशाल शर्मा, संजय वालिया आदि मौजूद रहे।