बेशकीमती भूखंड को लेकर दो पक्षों में विवाद, बीजेपी के दिग्गज नेता आमने-सामने, जानिए मामला…
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में एक जमीन के विवाद को लेकर भाजपा के पार्षद और नेता आमने-सामने आ गए हैं। एक भूखंड को लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद चल रहा है। एक पक्ष भूखंड पर देवी-देवताओं की मूर्ति रखकर अपना हक जता रहा है जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर काम रुकवा दिया है ।
शहर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला स्थित ओम विहार कॉलोनी में पिछले लंबे समय से एक भूखंड खाली पड़ा है, जिस पर पहले देवी-देवताओं की मूर्ति रखी गई थी इसके बाद मूर्ति रखने वाले पक्ष ने उस पर निर्माण करना शुरू कर दिया है, लुधियाना निवासी एक संत इस भूखंड पर अपना मालिकाना हक जता रहा है जबकि गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति भी अपने को इस भूखंड का मालिक बता रहा है।
भाजपा पार्षद अनिल मिश्रा एक पक्ष के साथ और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता विदित शर्मा और आकाश भाटी दूसरे पक्ष के साथ खड़े होकर आमने-सामने आ गए हैं। भाजपा नेताओं का जमीनी विवाद में एक दूसरे के आमने-सामने आना क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का विषय बना हुआ है।