भेल की श्रमिक यूनियन द्वारा भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ दिया गया धरना-प्रदर्शन…
हरिद्वार। भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों निजी करण श्रम कोड परिवर्तन के विरोध में सीपीएसटी यू के घटक संगठनों के द्वारा 28 व 29 मार्च को पूरे भारत में होने वाले विरोध के क्रम में सोमवार को एच एम एस भेल हरिद्वार के दोनों संगठनों द्वारा दिए गए कार्यक्रमों की कड़ी में दोपहर 12:00 बजे एक मेन गेट पर प्रदर्शन किया गया व भेल प्रबंधन को ज्ञापन दिया गया।
जिसमें मुख्य मांगे भेल को नए क्षेत्रों में पर्याप्त कार्य दिलाने जैसे रक्षा रेलवे अंतरिक्ष आदि चारों नए लेबर कोड निरस्त करने के लिए, रोजगार गारंटी सुरक्षित करने के लिए, सार्वजनिक क्षेत्र की निजी करण वह निगमीकरण की प्रक्रिया को रोकने के लिए एवं भेल में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद सिमरा ने कहा कि आज श्रमिकों को एकजुट रहकर संघर्ष करने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम में महामंत्री पंकज शर्मा सचिन शर्मा उपाध्यक्ष मनीष सिंह व राधेश्याम सिंह कार्यक्रम संयोजक नफीस अहमद, नरेश सिंह, सचिन राठी, यशोदा नंदन, वीरेंद्र चौहान, मुकेश चंद, राजीव सैनी, अमित, नरेश नेगी, नेत्रपाल, गुरुदत्त, संजय शर्मा, मनीष चौहान, नवाब अली, नवीन, पीयूष, करमजीत, योगेंद्र, भानु, संजीत, पवन, प्रमोद, संदीप, धनंजय, रवि, अशोक, अनुराग, फिरोज, हंसराज कटारिया, हरिंदर, अनूप, अनिल, आदि मौजूद रहे