हरिद्वार लोकसभा सीट से संत को टिकट दिए जाने के मांग, सांसद निशंक पर संतो के आरोप, देखें वीडियो…
हरिद्वार। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के कामकाज से नाखुश साधु-संतों ने अब हरिद्वार लोकसभा चुनावों में संत को टिकट देने की मांग शुरू कर दी है। हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रबोधानंद गिरी, अध्यक्ष, हिंदू रक्षा सेना ने संतो के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे भारत साधु समाज और हिंदू रक्षा सेना से जुड़े संतो ने कहा कि हरिद्वार तीर्थ क्षेत्र है और तीर्थ क्षेत्र की मर्यादा बने रहने के लिए संत को ही यहां का लोकसभा प्रतिनिधि होना चाहिए। इसलिए वे सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध करते हैं कि सभी दल किसी संत को ही चुनाव मैदान में उतारे। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे साधु-संतों ने ये भी चेतावनी दी कि अगर राजनीतिक दल संत को टिकट नहीं देते हैं तो सभी संत मिलकर अपने किसी कैंडिडेट को चुनकर निर्दलीय भी चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। आपको बता दें कि हरिद्वार में साधु संतों के कई धड़े किसी संत को लोकसभा टिकट देने की मांग कर रहे थे लेकिन अब यह मांग खुलकर सामने आ गई है।