रानीपुर सीट से पार्षद लोकेश पाल ने पेश की अपनी दावेदारी, पर्यवेक्षकों को बताया अपनी जीत का आधार, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। नगर निगम के राजा गार्डन से बीजेपी पार्षद लोकेश पाल ने बीएचएल रानीपुर विधानसभा से अपनी मजबूत दावेदारी ठोक दी है। मंगलवार को लोकेश पाल ने पर्यवेक्षकों के सामने अपना इंटरव्यू दिया और अपनी जीत का आधार बताया। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारामंगलवार को 26 बीएचईएल रानीपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी तय करने हेतु कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने के लिए प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार व प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान को भेजा गया था। जिनके सामने पेश होकर लोकेश पाल ने अपनी दावेदारी पेश की है।
बता दें कि जनपद में रानीपुर विधानसभा सीट ही एक ऐसी सीट है जिसमें पिछले लंबे समय से स्थानीय लोग सीटिंग विधायक आदेश चौहान का खुलकर विरोध कर रहे हैं, इस बार चुनाव में आदेश चौहान को बदल कर नए प्रत्याशी की मांग कर रहे हैं।