बेरोज़गारी के खिलाफ कांग्रेस का पैदल मार्च, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित ये विधायक और कार्यकर्ता हुए शामिल, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग में हुए भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार उत्तराखंड सरकार पर हमलावर है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस घोटाले की सीबीआई जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में भर्ती घोटाले की जाँच कराने की मांग सरकार से की है। शनिवार को हरीश रावत और यशपाल ने बेरोजगारी के विरोध में हरिद्वार के भगत सिंह चौक से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में कांग्रेस विधायक रवि बहादुर, ममता राकेश और अनुपमा रावत समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा राज्य सरकार से सिडकुल में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओ को रोजगार, खाली पड़े पदों को शीघ्र भरने की मांग की गई। इसके साथ ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले में हरीश रावत सीबीआई तो वही यशपाल आर्य ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में जाँच कराने की मांग की है।