भेल और सिडकुल की समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पद यात्रा…
हरिद्वार। बीएचईएल एवं सिडकुल की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भेल की श्रमिक यूनियनों के सहयोग से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह चौहान के संयोजन में एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में सिडकुल में पद यात्रा सिडकुल निकाली गई। पदयात्रा में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, महेश प्रताप राणा, पूर्व विधायक रामयश सिंह, शिवालिक नगर ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल आदि भी शामिल हुए। मांगो के संदर्भ में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। हरीश रावत ने कहा कि सिडकुल में श्रम कानूनों का पालन नहीं किया जा रहा है। श्रमिकों से 12-12 घंटे काम लिया जा रहा है। न्यूनतम वेतन भी श्रमिकों नहीं मिल पा रहा है। सरकार की नीतियों के चलते निजी संस्थान बंद होने की कगार पर हैं। जिससे युवाओं के रोजगार पर संकट खड़ा हो रहा है। हरीश रावत ने कहा कि सरकार भेल भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव को वापस ले। भेल में छंटनी किए गए संविदा श्रमिकों को बहाल किया जाए और कामगारों की भर्ती शुरू की जाए। भेल में केंद्रीय विद्यालय में सभी कक्षाओं में प्रवेश शुरू किए जाएं। शिवालिक नगर पंचम फेज का निस्तारण शीघ्र किया जाए। इस मौके पर उपरोक्त यूनियनो के पदाधिकारियों एवं एवं सदस्यों के साथ-साथ अनेक वरिष्ठ लोग जिनमें मुख्य रूप से ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, वीरेंद्र रावत, हरिद्वार महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, नईम कुरैशी, मकबूल कुरैशी, राजेश रस्तोगी, मुकुल राज, अश्वनी चौहान, संदीप कुमार, रविंद्र चौहान, विकास सिंह, प्रहलाद सिंह, अमित गोगना, एमएस त्यागी, सुभाष त्यागी, एमएस वर्मा, एमपी जख्मोला, पीडी बलोनी, अनिल भास्कर, बी.एस. तेजयान, ओपी चौहान, सीपी सिंह, यशवंत सैनी, लव चौहान, सुनील चौहान, बालेश्वर सिंह, सतीश दुबे, तीर्थपाल रवि, तेलुराम प्रधान, वरुण बालियान, सत्येंद्र वर्मा, हेमराज सैनी, दिग्विजय यादव, विजय पटेल, मनीष कर्णवाल, अतुल गोसाई, राकेश राजपूत, एमडी शर्मा, अभिषेक शर्मा, दिनेश पांडे, कुंवर सिंह बिष्ट, सोहेल कुरेशी, शहाबुद्दीन, मन्नू, जफर अब्बासी, अशोक कटारिया, सतपाल शास्त्री, मनजीत सिंह, लता जोशी, विमला पांडे, पूनम भगत, अनुरीता चौधरी, मंजू रानी, अवधेश कुमार, कपिल पुंडीर, संजय शर्मा, विजय धीमान, अमित सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।