कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलाल से होली खेल कर मनाया जश्न, जानिए…
हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहत मिलने और लोकसभा सदस्यता बहाल होने की कार्यवाही पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। चंद्राचार्य चौक पर गुलाल से होली खेली और ढोल पर थिरके।
इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुल गई है। बीजेपी जितने चाहे षड्यंत्र कर ले जीत हमेशा अच्छाई की होगी। लोकसभा में अब सरकार से सवाल होंगे। देश की जनता 2024 में बीजेपी को सबक सिखाएगी। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि बीजेपी से अपने राज्य तो संभाले जा नहीं रहे और जो सवाल करता है उसकी लोकसभा सदस्यता समाप्ति की षड्यंत्र रची जाती है। कांग्रेस डरने वाली पार्टी नहीं है। अनिल भास्कर ने कहा कि राहुल गांधी एक आंधी है जिसके आगे बीजेपी धराशाई होगी। कोर्ट का फैसला बहुत अच्छा है। बीजेपी राहुल गांधी से बौखलाई हुई है। उनके नेता गलत बयानबाजी करते हैं। इस अवसर पर व्यक्तिगत यात्रा पर हरिद्वार पहुंचे ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, संजय अग्रवाल, अशोक शर्मा, पार्षद जफर अब्बासी, रकित वालिया, जतिन हांडा, अनिल कपूर, विभाष मिश्रा, विमला पांडे, गार्गी राय, सपना सिंह, नितिन तेश्वर, हिमांशु बहुगुणा, राजकुमार ठाकुर, सतेंद्र वशिष्ठ, हरद्वारी लाल, नावेज़ अंसारी, सुनील कुमार, वसीम सलमानी, बृजमोहन बड़थ्वाल, अंजु द्विवेदी आदि शामिल थे।