कर्नाटक की जीत के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस सरकार बनाने की खबर पर कार्यकर्ताओं ने विधायक रवि बहादुर के नेतृत्व में जश्न मनाया। जटवाड़ा पुल स्थित विधायक कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर ढोल-बाजे पर जश्न किया और गदा हाथों में लेकर जय बजरंग बली के नारे लगाते हुए हनुमान मंदिर में माथा टेका।
इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने सभी हथकंडे अपनाए लेकिन जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया। बीजेपी अपनी हार को देखते हुए धर्म को बीच में लाई और बजरंग बली जो कि सभी के अराध्य देव हैं उनके नाम का भी इस्तेमाल किया। बीजेपी की हर चाल नाकामयाब रही। जनता अब उनके छलावे में नहीं आने वाली है। बीजेपी और प्रधानमंत्री ने अपने काम पर नहीं बल्कि हिन्दू मुस्लिम पर चुनाव लडा जिसका नतीजा सभी के सामने है। जनता को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर महिला पहलवानों का धरना जारी है लेकिन प्रधानमंत्री के पास उनसे मिलने का समय नहीं है। 2024 में कांग्रेस केंद्र में भी सरकार बनाएगी।
कार्यक्रम में मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, नईम कुरेशी, राजबीर सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उस्मान रावत, राव आफाक, संजय अग्रवाल, राजीव चौधरी, महेश प्रताप राणा, पार्षद जफर अब्बासी, इसरार अहमद, शाहबुद्दीन अंसारी, प्रेम कीर्ति, गौरव शर्मा, दीपक भार्गव, अनिल भास्कर, सपना सिंह, नीतू बिष्ट, महरूफ सलमानी, मुनव्वर त्यागी, बीडीसी सदस्य तनुज चौहान, अरशद ख्वाजा, नईम, आबाद, नौमान अली, सावेज, शाहजेब अली, शुभम बर्मन, सुनील कुमार, विकास चंद्रा, विभाष मिश्रा, जुनैद राना, समर्थ अग्रवाल, सतेंद्र वशिष्ठ, सैफ अली, ठाकुर रतन सिंह, रणवीर शर्मा, हिमांशु बहुगुणा, बाबर अली, निखिल सौदाई, वसीम सलमानी, बीसी तेजियान्, राजेंद्र श्रीवास्तव, अमित नौटियाल, अंकुर, अर्जुन करणवाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।